Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज
15 Sep 2022
Automobile

वोल्वो ने 44 टन रेंज में इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन किया शुरू 

By News Date 15 Sep 2022

वोल्वो ने 44 टन रेंज में इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन किया शुरू 

वोल्वो हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक सीरीज में वोल्वो एफएच, वोल्वो एफएम और वोल्वो एफएमएक्स शामिल

कमर्शियल वाहन निर्माण में अग्रणी वोल्वो ट्रक (Volvo Trucks) कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रक दुनिया में एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। वोल्वो ट्रक्स ने ग्रीन मोबिलिटी वाले पावरट्रेन की ओर तेजी से कदम बढ़ाते हुए हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन शुरू कर दिया है। 44 टन (44 Tons) कुल भार के इन ट्रकों की श्रृंखला में वोल्वो एफएच, वोल्वो एफएम (Volvo FM) और वोल्वो एफएमएक्स इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। ये ट्रक 44 टन के कुल वजन पर काम करने में सक्षम हैं वहीं तीन मॉडल कंपनी की बिक्री के करीब दो तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्तमान में वोल्वो ट्रक्स इन नये मॉडलों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 ट्रकों की रेंज का उत्पादन करने वाला एकमात्र निर्माता बन गया है। वोल्वो ट्रक्स के अध्यक्ष रोजर अल्म ने कहा है कि पहले इन भारी इलेक्ट्रिक ट्रकों की डिलीवरी यूरोप के ग्राहकों तक पहुंचाई जाएगी, इसके बाद एशिया, ऑस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका के ग्राहकों को भी ये ट्रक उपलब्ध हो सकेंगे। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको वोल्वो ट्रक्स की इस बड़ी कामयाबी की पूरी कहानी बताएंगे, हमारे साथ ट्रक जंक्शन पर लगातार बने रहें।

जानिए, वोल्वो इलेक्ट्रिक ट्रकों के उत्पादन की प्रक्रिया

बता दें कि वोल्वो के सबसे भारी इलेक्ट्रिक ट्रकों की श्रृंखला का उत्पादन स्वीडन के गोथेनबर्ग स्थित तुवे कारखाने में शुरू होगा। वहीं वर्ष 2023 में बेल्जियम के गेंट स्थित कारखाने उत्पादन शुरू होगा। वोल्वो अपने पारंपरिक ट्रकों की तरह ही इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन करती है। यह हाई प्रोडक्शन लचीलेपन एवं एक्सपर्ट होने का लाभ प्रदान करता है। इसमें बैटरी की आपूर्ति वॉल्वो ट्रक्स के गेंट में नये बैटरी असेंबली प्लांट द्वारा की जाती है। दुनिया के कई ऑटोमोबाइल मार्केट में ट्रकों की मांग तेजी से बढ़ रही है। एक ड्राइविंग पावर के साथ ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में खरीदारों को अपनी स्थिरता के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए परंपरागत ईंधन से मुक्ति के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जाने की जरूरत है। वोल्वो ट्रक्स का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो आज यूरोप में ट्रांसपोर्ट किए गए सभी सामानों का लगभग 45 प्रतिशत कवर कर सकता है।

वोल्वो का लक्ष्य 2030 तक 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बिक्री का

वोल्वो ट्रक्स कंपनी का टारगेट है कि 2030 तक उसके विश्व स्तर पर बेचे जाने वाले कुल ट्रकों में 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक हों। इस संबंध में वोल्वो ट्रक्स के चेयरमैन रोजर एल्म कहते हैं कि हमने अपने भारी इलेक्ट्रिक ट्रकों की लगभग 1,000 इकाइयां और कुल मिलाकर हमारे 2,600 से अधिक इलेक्ट्रिक ट्रक बेचे हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में वॉल्यूम में अच्छी वृद्धि होगी। वहीं वोल्वो ट्रक्स के छह ट्रक मॉडलों की इलेक्ट्रिक लाइन-अप में शहर के वितरण और कचरे से निपटने, क्षेत्रीय परिवहन एवं निर्माण कार्य जैसे उपयोग के लिए एक लंबी सीरीज शामिल है।

वोल्वो के इन छह नये ट्रकों की रेंज भारत में उपलब्ध

यहां आपको बता दें कि वोल्वो के 44 टन कुल वजन वाले भारी इलेक्ट्रिक ट्रकों का उत्पादन अभी शुरू हुआ है लेकिन हाल ही वोल्वो ट्रक्स इंडिया ने छह नये ट्रकों की एक रेंज एफएम और एफएमएक्स के नाम से पेश की है। ये ट्रक भी अपनी उच्च उत्पादकता, सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन की बढ़ती मांगों को लेकर जाने जाते हैं। ट्रकों की नई रेंज पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ट्रकों की नई एफएमएक्स और एफएम रेंज वाहन समूहों की वोल्वो ट्रक परंपरा के साथ जारी है। नये ट्रकों का निर्माण वोल्वो ट्रक्स की होसकोटे फैक्ट्री में किया जाएगा।

वॉल्वों के नई रेंज के ट्रकों के खास फीचर्स

वॉल्वो ट्रक्स के नये छह ट्रक मॉडलों में खास फीचर्स दिए गए हैं। इनमें लोडिंग और अनलोडिंग के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी खनन ट्रकों पर रिव्यू कैमरा है। इसके अलावा ये ट्रक इलेक्ट्रिोनिक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। इनमें डाउनहिल क्रूज कंट्रोल फीचर लोड के साथ डाउनहिल यात्रा करते समय गति को नियंत्रण की क्षमता है। इसी के साथ आई शिफ्ट लीवर और नया सॉफ्टवेयर है। वहीं ड्राइव मोड सिस्टम है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us